ग्रेटर नोएडा , नवंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने बसे गांव बिरोंडी स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में सोमवार दोपहर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत जहां पर उन्होंने मंडल स्तर की सर्वदलीय बैठक की।
किसान नेता टिकैत ने कार्यालय पर मौजूद मंडल और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में चर्चा करते हुए कहा गौतमबुद्धनगर से लेकर आगरा तक यमुना एक्सप्रेस बना हुआ है जिसके तहत किसानो की जमीन का यमुना विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया है।
पर किसानों की लंबित समस्याएं उनका 64 दशमलव 7 प्रतिशत का मुआवजा और 10 प्रतिशत किसान कोटा के अंतर्गत रिहायशी प्लॉट नहीं दिए हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर के किसी भी गांव की आबादी का निस्तारण नहीं किया गया है। अबकी बार 22 दिसंबर को नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, के किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करेंगे।
जिसमें किसानों के मुख्य मुद्दे 64.7 प्रतिशत का मुआवजा पूर्ण रूप से तुरंत वितरण किया जाए, जेवर से आगरा तक सर्विस रोड का तुरंत निर्माण कराया जाए, आगरा टोल पर आने जाने वाले लोगों को सभी सुविधा दी जाए, टोल पर ग्रामीणों एवं लोकल लोगों का आधार कार्ड देखकर आवागमन की व्यवस्था स्थापित की जाए, जेवर से आगरा के दोनों तरफ सर्विस सड़क का निर्माण किया जाए, सेक्टरों की तर्ज पर गांवो को विकसित किया जाए तथा जिन गांव का अधिग्रहण हो चुका है उन गांव के युवाओं को रोजगार दिया जाए।
इन सभी मांगों के लिए हम कई साल से लड़ाई लड़ रहे हैं और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी इसलिए सोमवार के दिन ग्रेटर नोएडा कार्यालय में इन सभी मांगो को लेकर सभी जिले के किसान नेताओं के साथ रणनीति तैयार की जा रही है और आगामी माह दिसंबर की 22 तारीख को प्राधिकरण और प्रशासन के रवैए के विरुद्ध किसानों की महापंचायत का बिगुल बजेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित