नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की मंडियों में किसानों के दो रुपए किलो प्याज बेचने को मजबूर होने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार को किसानों की चिंता नहीं है इसलिए उन्हें औने पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को अपने खून पसीने से तैयार फसलों को मामूली दाम पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने रतलाम की एक कृषि मंडी में एक किसान द्वारा बेचे गये प्याज की रसीद को पोस्ट किया है। पार्टी का दावा है कि इस रसीद में दो कुंतल प्याज का दाम 202 रुपए लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित