जांजगीर-चांपा/रायपुर , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ में किसान से लाखों रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को चालान पेश किए जाने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय के आदेश पर विधायक की गिरफ्तारी हुई। अदालत ने नियमित जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ चांपा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने विशेष जांच टीम का गठन किया था। जांच का जिम्मा सीएसपी योगिता बाली खापर्डे, जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय और चांपा थाना के उप निरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा को सौंपा गया था। जांच पूर्ण होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने जेल वारंट जारी किया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मामला वर्ष 2015 से 2020 के बीच का है, जब बालेश्वर साहू सहकारी बैंक बम्हनीडीह में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। आरोप है कि इस दौरान किसान राजकुमार शर्मा के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 42.78 लाख रुपये की ऋण राशि निकाली गई।

शिकायतकर्ता किसान का कहना है कि इस कथित घोटाले को विधायक साहू ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी गौतम राठौर के साथ मिलकर अंजाम दिया।

मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, " भ्रष्टाचार कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है और ऐसे मामले इसकी बानगी हैं। "वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, " भाजपा सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को निशाना बना रही है। "कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि पार्टी इस कथित राजनीतिक प्रताड़ना के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

फिलहाल विधायक बालेश्वर साहू न्यायिक हिरासत में हैं और मामले में आगे की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित