श्रीगंगानगर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर देशव्यापी आह्वान के तहत किसानों और मजदूरों ने बुधवार को प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने खेती में औद्योगिक घरानों के हस्तक्षेप पर तत्काल रोक लगाने, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गारंटी देने वाले कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर लाये गये चार श्रम संहिता संबंधी विधेयकों को वापस लेने की मांग जोर-शोर से की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित