जशपुर , दिसंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में धान खरीदी में हो रही देरी और अव्यवस्थाओं से नाराज किसानों का गुस्सा बुधवार को बगीचा - बतौली राज्य मार्ग को जाम कर दिया।

जशपुर जिले के बगीचा अनुविभाग अंतर्गत बिमड़ा धान मंडी में समय पर धान खरीदी नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने बगीचा-बतौली राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया । किसानों ने धान से भरे ट्रैक्टर और बोरियों के साथ सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि धान खरीदी के लिए समय पर टोकन नहीं काटे जा रहे हैं। इसके अलावा मंडी प्रबंधन द्वारा धान में नमी का हवाला देकर खरीदी से इनकार किया जा रहा है, जबकि किसान लंबे समय से अपनी फसल लेकर मंडी परिसर में इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बार-बार मंडी के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

राज्य मार्ग जाम होने के कारण यात्री बसों, मालवाहक वाहनों और निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसान करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर डटे रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।

सूचना मिलने पर बगीचा उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रदीप राठिया और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। श्री राठिया ने किसानों को आश्वस्त किया कि धान बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने समिति प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों की धान खरीदी प्राथमिकता से की जाए और टोकन व्यवस्था में पारदर्शिता बरती जाए।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर से मार्गदर्शन लेकर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने धीरे-धीरे जाम हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। फिलहाल प्रशासन ने धान खरीदी व्यवस्था को सुचारु बनाने का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित