पटना , नवंबर 28 -- बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर सतर्क है और उन्हें समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कृषि मंत्री श्री यादव ने आज राज्य में रबी मौसम के दौरान किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उर्वरकों की वर्तमान उपलब्धता, भंडारण, आपूर्ति व्यवस्था और वितरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानों को एक भी दिन उर्वरक की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर से विशेष उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वॉड) टीम का गठन कर सभी जिलों में औचक छापामारी कराई जाए, जिससे कालाबाजारी, जमाखोरी और अधिक मूल्य वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि "अब कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी सिर्फ कार्यालय तक सीमित नहीं रहेगा। सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड में जाकर किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना होगा और जमीनी हकीकत की निगरानी करनी होगी।" उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में उर्वरकों की दैनिक निगरानी रिपोर्ट तैयार की जाए तथा किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम को भी और अधिक सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित