देवरिया, नवम्बर 07 -- किसानों को रबी की फसलों के गेंहू,चना, मटर,मंसूर और राई, सरसों का बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस रबी वर्ष के लिए कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर गेंहू, चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों का बीज किसानों में वितरण के लिये उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि देवरिया जिले के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर यह बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिसे किसान अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित