भोपाल , दिसंबर 04 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस सदस्यों ने किसानों को खराब मौसम से हुए फसलों के नुकसान के मुआवजे के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि श्योपुर जिले में मुख्यमंत्री डॉ यादव की घोषणा के बाद भी किसानों को फसलों के नुकसान के ऐवज में 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि आठ दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस बारे में घोषणा की थी।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वयं श्योपुर गए थे और सरकार किसानों को मुआवजा दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में पूरी राशि डल गई है।

मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रश्नकर्ता विधायक का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का आंकलन है, पर सरकार 200 करोड़ रुपए दे रही है।

इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सरकार नुकसान से चार गुना पैसा दे रही है, पहली बार 50 से 75 प्रतिशत के स्लैब से राशि दी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के शासनकाल में 3000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा मिलता था, पर अब सरकार 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर दे रही है। जनहानि पर पहले 50 हजार रुपए का मुआवजा था, जो अब की सरकार चार लाख रुपए दे रही है।

मुख्यमंत्री के जवाब पर कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा करना शुरु कर दिया और पार्टी विधायक आसंदी के पास तक आकर नारेबाजी करने लगे। सरकार की ओर से भी कई मंत्रियों ने बोलना शुरु कर दिया। लगातार हंगामे के बीच कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित