पटना , जनवरी 08 -- बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने गुरूवार को बताया कि राज्य के किसानों की आय में निरंतर वृद्धि, कृषि को अधिक लाभकारी एवं रोजगारोन्मुख बनाने तथा आधुनिक तकनीकों के प्रभावी प्रसार के उद्देश्य से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), पटना की ओर से राज्य के बाहर राज्य स्तरीय किसान प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
श्री यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम समेकित कृषि प्रणाली विषय पर आधारित है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सतत कृषि विकास, जोखिम प्रबंधन तथा संसाधनों के समुचित उपयोग की एक सशक्त एवं व्यवहारिक पद्धति के रूप में स्थापित हो रही है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किसानों को झारखंड स्थित मोबाइल एग्रिकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेज रांची में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सह परिभ्रमण 08 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों, यांत्रिकीकरण, मूल्य संवर्धन एवं सफल कृषि मॉडलों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया जाएगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में इन नवाचारों को प्रभावी रूप से अपनाने में सक्षम हो सकें।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये जिले के प्रत्येक प्रखंड से दो-दो प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है। इस प्रकार कुल 46 किसान इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल उत्पादन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जैसी गतिविधियों को एकीकृत रूप में अपनाने की विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही उत्पादन लागत में कमी, उत्पादकता में वृद्धि, जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, डिजिटल तकनीक के उपयोग तथा कृषि उत्पादों के विपणन एवं बाजार से सीधा जुड़ाव जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और किसानों की आय वृद्धि के संकल्प तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 'सात निश्चय' और समावेशी विकास के विज़न से प्रेरित होकर बिहार सरकार राज्य के किसानों को आधुनिक, वैज्ञानिक एवं टिकाऊ कृषि से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समेकित कृषि प्रणाली के माध्यम से किसानों को बहुआयामी आय के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। आत्मा, पटना द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के कौशल विकास, नवाचार अपनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो बिहार को कृषि क्षेत्र में नई उंचाइयों तक ले जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य किसानों को वर्ष भर नियमित आय के अवसर उपलब्ध कराना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ कृषि को आत्मनिर्भर एवं प्रतिस्पर्धी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी किसान अपने-अपने क्षेत्रों में अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों का प्रसार कर अन्य किसानों को भी लाभान्वित करेंगे। आत्मा, पटना द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम राज्य में कृषि नवाचार, किसान सशक्तिकरण एवं समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल सिद्ध होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित