लखनऊ , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुये राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
श्री राय ने शनिवार को कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान, आलू, तिलहन और हरी सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान गंभीर आर्थिक संकट में हैं। महोबा में फसल नष्ट होने से किसान छोटेलाल ने और झांसी में किसान कमलेश यादव ने आत्महत्या कर ली। यह घटनायें दर्शाती है कि किसान किस हद तक निराशा में जी रहे हैं।
उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य सरकार तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए। अजय राय ने मुख्यमंत्री से तीन मांगें रखीं हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कृषि विभाग की टीमों को नुकसानग्रस्त फसलों का सर्वे कर सटीक आकलन करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। दूसरा यह कि सभी प्रभावित किसानों को तत्काल उचित मुआवजा और राहत सहायता प्रदान की जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति संभल सके। इसके अलावा जनपद महोबा के दिवंगत किसान छोटे लाल और जनपद झांसी के किसान कमलेश यादव के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि उनके परिवारों को न्याय और संबल मिल सके।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है और प्रदेश सरकार से अपेक्षा करती है कि किसानों के इस कठिन समय में उन्हें तुरंत राहत मिले, ताकि कोई और किसान मजबूरी में आत्महत्या जैसा कदम न उठाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित