अलवर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में विधान सभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह विफल है।

श्री जूली ने शुक्रवार को राजस्थान में अलवर में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब स्थिति यह है कि खाद मांग रहे किसानों पर लाठी चार्ज किया जाता है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया की खाद उपलब्ध कराने के लिए एक वर्ष पहले ही तैयारी की जाती है। विदेश से खाद आता है। मांग के आधार पर इनको ऑर्डर देने चाहिए लेकिन नहीं दिए गए। कारखाने में नकली खाद बन रहा है । डीलर खाद बीज के साथ अन्य सामान बेच रहे हैं।

श्री जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिकता किसान नहीं है। सिर्फ कांग्रेस ही किसानों का हित करती है । किसान अन्नदाता है लेकिन भूखा पेट सो रहा है। पुलिस की निगरानी में खाद मिल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के आमदनी दुगना करने की बात की गई थी लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया।

श्री जूली ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। जीएसटी को लागू किसने किया इसके अलावा इसको अब कम क्यों किया गया। जब यह पहले ज्यादा था तो देश की जनता से काफी लूट क्यों की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित