अलवर, सितम्बर 25 -- राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं अलवर के प्रभारी मंत्री डा़ॅ किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार को कहा कि खाद, बीज की दुकानों और कारखानों पर किसानों को उत्तम बीज और खाद मुहैया कराने के मकसद से छापेमारी की गयी।
डाॅ मीणा ने यहां आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ पुरानी व्यवस्था हैं जिनको सुधारने में समय लगेगा क्योंकि पिछली सरकार ने व्यवस्थाएं काफी बिगाड़ दी थीं। किसानों को उत्तम खाद और बीज मिले इसके लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है, क्योंकि व्यवस्था पहले से ही बिगड़ी हुई है। इसको सुधारने के प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने दो शिविरों का निरीक्षण किया और पाया कि शिविरों में अच्छा काम हो रहा है, और आशा के अनुरूप काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि 15 हजार बेरोजगारों को सरकारी रोजगार दिया गया जिसमें 791 में अलवर को सरकारी नौकरी दी गई।
डाॅ मीणा ने रोजगार उत्सव के बारे में कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करके आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नई पहल की जा रही है। कार्यक्रम में नव नियुक्त अभ्यर्थियों का पंजीकरण स्थल पर ही किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर जिले के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिला।
कार्यक्रम में वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित