पटना , जनवरी 01 -- बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने गुरुवार को कहा किकिसानों के सम्मान, हित और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कृषि मंत्री श्री यादव ने आज कहा कि किसानों के सम्मान, हित और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यह राज्य सरकार की स्पष्ट नीति और दृढ़ संकल्प है।

कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार का किसान केवल उत्पादन तक सीमित न रहे, बल्कि खेत से ग्लोबल की अवधारणा के तहत अब राज्य के कृषि उत्पाद राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचें। इसी दिशा में कृषि विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य से सब्ज़ी, फल, मक्का, चावल, मसाले एवं अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, गुणवत्ता मानकों और बाजार संपर्क पर विशेष बल दिया जा रहा है।

श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने, लैब टू लैंड, वैल्यू एडिशन, फूड प्रोसेसिंग और निर्यातोन्मुख कृषि को जो राष्ट्रीय दिशा दी गई है, बिहार सरकार उसे पूरी मजबूती से अपनाकर आगे बढ़ा रही है।

कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग, वेयरहाउस, डेयरी, मत्स्य एवं कृषि-आधारित लघु उद्योगों के माध्यम से किसानों को स्थानीय स्तर पर ही बाज़ार, मूल्य और रोज़गार उपलब्ध कराया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा "हमारी सरकार का लक्ष्य है कि किसान केवल कच्चा माल बेचने वाला न रहे, बल्कि मूल्य संवर्धन के माध्यम से लाभ का भागीदार बने। खेत में उगाई गई फसल जब फैक्ट्री, ब्रांड और ग्लोबल मार्केट तक पहुँचेगी, तभी किसान की आय स्थायी रूप से बढ़ेगी।"श्री यादव ने कहा कि किसानों को उचित मूल्य और सशक्त बाजार व्यवस्था देना, कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना, कृषि आधारित उद्योगों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना, युवा किसानों और एग्री-स्टार्टअप को अवसर प्रदान करना, और हर स्तर पर किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना कृषि विभाग का स्पष्ट संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित