बैतूल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने किसानों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब किसानों को मात्र 5 रुपए में कृषि संयोजन (कनेक्शन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस निर्णय से रबी सीजन में अस्थाई संयोजन के लिए भारी भरकम राशि जमा करने से किसानों को राहत मिलेगी।

बैतूल वृत प्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले के तीनों संभागों में अब तक कुल 7388 नए कृषि पंप संयोजन और 5703 घरेलू संयोजन जारी किए जा चुके हैं। इस प्रकार कंपनी द्वारा अब तक कुल 13,091 नए बिजली संयोजन प्रदान किए गए हैं।

कंपनी ने किसानों और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने निकटतम विद्युत वितरण केंद्र में जाकर मात्र 5 रुपए में वैध घरेलू या कृषि संयोजन प्राप्त करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिना वैध संयोजन के बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस प्रावधान के अंतर्गत भारी क्षतिपूर्ति राशि, न्यायालयीन कार्यवाही और सजा का भी प्रावधान है।

अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता 'सहज सरल बिजली संयोजन योजना' के अंतर्गत यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर वैध कनेक्शन प्राप्त करें और किसी भी असुविधा से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित