चंपावत , अक्टूबर 04 -- उत्तराखंड के चंपावत में शनिवार को धान क्रय केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की गयी, इससे सत्र 2025-26 के लिए किसानों को निर्बाध सुविधा मिल सकेगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

श्री कुमार के अनुसार धान क्रय केंद्रों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) क्षेत्र में टनकपुर के राजस्व निरीक्षक किशन नाथ को वरिष्ठ विपणन अधिकारी के कार्यालय टनकपुर में तथा राजस्व उपनिरीक्षक राकेश चंद्र पंगरिया को मंडी समिति कार्यालय टनकपुर में तैनात किया गया है।

इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक सुशील सिंह एवं राजस्व निरीक्षक ललित प्रसाद को धान क्रय केंद्र बनबसा में तैनात किया गया है।

केंद्रों की निगरानी एवं सुचारू संचालन के लिए केंद्र प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।

वरिष्ठ विपणन अधिकारी, टनकपुर अपने कार्यालय का पर्यवेक्षण करेंगे। धान क्रय केंद्र, मंडी समिति टनकपुर के प्रभारी के रूप में कीर्ति चंद्र जोशी तथा धान क्रय केंद्र, बनबसा के प्रभारी के रूप में सौरभ गहतोड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें और धान खरीद कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित