सिरसा , नवंबर 03 -- इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने हरियाणा में किसानों को डी.ए.पी. की किल्लत,फसल की एमएसपी दरों पर खरीद व अतिवृष्टि से जलभराव हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को सभी जिला मुख्यालय में धरना दिया और प्रदर्शन किये।
इनेलो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिरसा,फतेहााबद व हिसार सहित प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया व प्रदर्शन किये। रोहतक में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला,जींद व कैथल में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा जबकि सिरसा में किसानों के समर्थन में किए जा रहे धरना प्रदर्शन का नेतृत्व डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला ने किया।
आज सुबह जिलेभर से इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए ओर बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर धरना देकर रोष जताया। तत्पश्चात नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ओर सरकार के खिलाफ किसानों की अनदेखी को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त शांतनु शर्मा को सौंपा गया। इनेलो के धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत लघु सचिवालय पर वाटर कैनन वाहन व भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस मौके पर विधायक चौटाला ने बताया कि आज इनेलो ने पूरे हरियाणा में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने उपस्थित किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फसले एम एस पी पर नहीं बिक रहीं। प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के बाद सरकार की उदासीनता के कारण आज भी 11 जिलों में जलभराव है।
श्री चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि फसल का नुकसान की कितनी मुआवजा राशि जारी की गई है। उन्हेंने कहा कि किसानों को डी ए पी लाईन में लगकर खरीदनी पड़ रही है। आज हरियाणा का किसान तंग है, मजदूर तंग है और राज्य सरकार तीन दिनों से हरियाणा उत्सव मना रही है। आज रोष प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन इसलिए दिया गया है ताकि राज्यपाल हरियाणा की बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों के जो हालात हैं उनको मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार को निर्देश दे सकें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जलभराव है वहां के किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले।
इससे पूर्व इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से डी ए पी की निर्धारित कीमत 1350 रूपए है जबकि निजी डीलर 1800 रुपए प्रति बैग के हिसाब से किसानों को बेचकर उन्हें लूटा जा रहा है ,इस कालाबाजारी में कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों व खाद डीलर्स को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने के लिए चेताते हुए कहा कि यदि उन्होंने किसानों से कालाबाजारी बंद नहीं की तो इनेलो उनके प्रतिष्ठानों के समक्ष धरना देने पर बाध्य होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित