बागपत , नवंबर 14 -- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर तोमर ने कहा कि किसानों की समस्याओं को केंद्र व प्रदेश की सरकारें गंभीरता से नहीं ले रहीं है और सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य किसानों के लिए लाभकारी नहीं है।
श्री तोमर ने शुक्रवार को 'यूनीवार्ता' से बातचीत में कहा कि सरकार किसानों की आय दुगुनी कराने का प्रचार करती रहती है, लेकिन आज तक किसानों की आय नहीं बढ़ी। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित किया गया है। जिससे प्रदेश के 80 फीसदी किसान संतुष्ट नहीं है। खेती किसानी के काम आने वाले यंत्र, उपकरण, खाद, बीज व दवाई महंगे हो गए हैं। फिर भी गन्ना मूल्य में वृद्धि नाकाफी है। सरकार चीन में बने स्मार्ट मीटर किसानों पर थोपना चाहती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित