बारां, 16 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के किसानों की मांगों को लेकर नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस समिति 17 नवम्बर को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करके मुख्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने रविवार को बताया कि बारां जिले के किसानों की इस वर्ष भारी अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी है। जो उपज हुई है वह भी केवल नाममात्र की है, जिसके कारण उनकी लागत भी नही निकल पाई है। राज्य सरकार द्वारा किसानों की अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी पिछले वर्ष की फसलों का मुआवजा भी बाकी है, इसी के साथ किसानों को अपनी फसलों के लिए डीएपी एवं यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। श्री जैन ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद भाया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की मांगों का जल्द निराकरण करने की मांग की जायेगी।
उन्होेंने बताया कि प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड, निर्मला सहरिया सहित जिले के कांग्रेस संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित