देवरिया, अक्टूबर 18 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि देश के किसानों की आय को और बढ़ाते हुये उसे दोगुना करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर दूर पथरदेवा में एक सभा को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसान कल्याण विभाग का मुख्य उद्देश्य देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसानों की आय बढ़ाना और पोषणयुक्त अनाज उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभाग छह प्रमुख आयामों पर काम कर रहा है। जिसमें उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, किसानों को उचित दाम दिलाना, नुकसान की भरपाई करना, कृषि का विविधीकरण बढ़ाना और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित