जम्मू , नवंबर 05 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू के जंगलों में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज तड़के पुलिस के साथ मिलकर एक खुफिया अभियान में, व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने चटरू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ किया।"उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई और अभियान के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हो गई और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित