श्रीगंगानगर , जनवरी 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवक को गांव की ही एक किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने और इसमें विफल रहने पर उसे जबरदस्ती कीटनाशक दवा पिला देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए हरदीपसिंह के खिलाफ पीड़ित लड़की के पिता ने 18 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 16 नवम्बर को किशोरी घर में अकेली थी उसी दौरान हरदीपसिंह घर में आ गया और डरा धमकाकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी ने प्रबल विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की तो हरदीपसिंह ने मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि किशोरी के घर में कीटनाशक की दवा रखी हुई थी जिसे हरदीप सिंह ने जबरन किशोरी को पिला दिया। इसके बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया। पीड़ित किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी हालत में उपचार के बाद सुधार हुआ।
पुलिस ने बताया कि हरदीपसिंह को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया और आज अदालत में पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित