श्रीगंगानगर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सुनील मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। सुनील के खिलाफ पीड़ित किशोरी के परिजन ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसने दो अक्टूबर की रात को घर में घुसकर किशोरी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उस रात को किशोरी घर पर अकेली थी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने पर पुलिस ने तत्काल ही जांच शुरू कर दी, लेकिन इस बीच आरोपी फरार हो गया। वह कल रात पकड़ा गया। उसे आज अदालत में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित