पीलीभीत , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की गजरौला पुलिस ने मंगलवार को फिरोजाबाद के एक युवक के विरुद्ध किशोरी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। अपहरण के मुकदमे में समझौता न करने पर उसने बदले की भावना से यह कृत्य किया। आरोपी पर पहले किशोरी का अपहरण करने और फिर समझौते का दबाव बनाने का भी आरोप लगा है। पुलिस आरोपी की खोज कर रही है।

मामला गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गजरौला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि फिरोजाबाद जिले के मडसेना थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव निवासी विपिन यादव पुत्र देवेंद्र सिंह यादव ने उनकी 16 वर्षीय बेटी को 12 जून 2025 को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था।

पीड़ित पिता ने उसी समय गजरौला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की सक्रियता से किशोरी को आगरा से बरामद कर लिया गया था। उसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया था। किशोरी की बरामदगी के बाद आरोपी विपिन यादव ने एक नई साजिश रची। आरोप है कि उसने किशोरी के आपत्तिजनक और अश्लील फोटो खींच लिए थे।

विपिन लगातार पीड़ित परिवार को ब्लैकमेल कर रहा था और दर्ज मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहा था। जब किशोरी के पिता ने उसकी मांग मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने प्रतिशोध में आकर किशोरी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिए। पिता ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा है कि इस कृत्य से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर ठेस पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित