श्रीगंगानगर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक किशोरी को ब्लैकमेल करके धन ऐंठने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि किशोरी के पिता ने आरोपी युवक आर्यवीर विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री से दोस्ती करके उसकी तस्वीरें खींच ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे घर से जेवरात, नकदी चुराने पर मजबूर कर दिया। जब सामान गायब होने का पता चला तो उसकी पुत्री ने सच बता दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित