हैदराबाद , नवंबर 09 -- केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को तेलंगाना के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका पर खुली बहस की चुनौती दी है।

उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही भाजपा नीत केंद्र सरकार पर, खासकर चुनाव के समय राज्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाते रहते हैं लेकिन तथ्य कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

श्री रेड्डी ने याद दिलाया कि केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में तेलंगाना के लिए कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले 7 जून, 2023 को हैदराबाद स्थित आरटीसी कला भवन में इन पहलों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र पर "निराधार राजनीतिक आरोप" लगा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने अब हैदराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस विषय पर एक खुली बहस आयोजित करने में सहयोग का अनुरोध किया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि नागरिकों को सच्चाई जानने का हक है और वह अपने दावों के समर्थन में तथ्य और आंकड़े पेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यह चर्चा प्रेस क्लब में एक निर्धारित तिथि और समय पर मीडिया की उपस्थिति में हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित