हैदराबाद, सितंबर 28 -- केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र के अमीरपेट नागार्जुन नगर सामुदायिक भवन में स्थानीय निवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को देखने के बाद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये।

श्री रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सामुदायिक कार्यक्रम सेवा पक्ष के बैनर तले आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन सेवा कार्यक्रमों का हिस्सा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित