किशनगंज , जनवरी 08 -- बिहार में किशनगंज व्यवहार न्यायालय को ई-मेल के माध्यम से गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद समूचे जिले में हड़कंप मच गया है।
ई- मेल में न्यायालय परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह धमकी भरा ई- मेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये साइबर सेल समेत पुलिस की विशेष टीमों को जांच में लगाया गया है और ई- मेल की तकनीकी जांच की जा रही है।
धमकी मिलने के तुरंत बाद व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम और बम निरोधक दस्ते न्यायालय भवन के हर कोने की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज व्यवहार न्यायालय में प्रतिदिन सैकड़ों मामलों की सुनवाई होती है और बड़ी संख्या में वादी, अधिवक्ता और आम लोग यहां आते- जाते हैं। ऐसे में किसी भी संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुये प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं और पल- पल की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दे रहे हैं। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।
फिलहाल न्यायालय परिसर की गहन जांच जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित