जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को यहां राजीविका के सौजन्य से आयोजित सुमंगल दीपावली मेला 2025 का शुभारंभ किया।
इंदिरा गांधी पंचायती राज सस्थान में आयोजित यह मेला 12 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी पंचायती राज ग्रामीण विकास संस्थान परिसर जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर में सुबह 10 से रात नौ बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में 65 हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स एवं 10 स्टॉल्स से सजा भव्य फूड कोर्ट आकर्षण का केंद्र हैं जहां आगंतुकों को राजस्थान के विविध जिलों से आए हस्तनिर्मित उत्पाद और प्रामाणिक राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित