जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना का सोमवार को यहां जायजा लिया और इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक और पीड़ादायक बताया है।

डा मीणा ने बताया कि उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया, राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।

उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

डा मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। राहत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने तथा घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित