बेंगलुरु , अक्टूबर 14 -- बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ की बेंगलुरु की खराब सड़कों और कूड़े के ढेर पर की गयी टिप्पणी के बाद शहर के बुनियादी ढांचे को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गयी है।

श्रीमती शॉ ने बायोकॉन पार्क में आये एक विदेशी कारोबारी की प्रतिक्रिया साझा करते हुए पूछा, "क्या सरकार निवेश को बढ़ावा नहीं देना चाहती? मैं अभी चीन से आयी हूँ और समझ नहीं पा रही हूँ कि भारत अपने काम में पूरी तरह से जुट क्यों नहीं पा रहा है, खासकर जब परिस्थितियां अनुकूल हों?" उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे को टैग करते हुए इन समस्याओं पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित