जगदलपुर , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने गुरुवार को जामावाड़ा क्षेत्र स्थित धान खरीदी केंद्र और लेम्पस कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान श्री देव ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और धान खरीदी की मौजूदा प्रक्रिया की जानकारी ली। विधायक ने केंद्र में मौजूद किसानों से पूछा कि उन्हें टोकन, तौलाई और बारदाना उपलब्धता में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। किसानों ने अपनी-अपनी बातें रखीं, जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान श्री देव ने धान के भंडारण की स्थिति, नमी मापन की व्यवस्था, बारदाना की आपूर्ति और खरीदी की गति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी किसानों का धान समय पर और पारदर्शी तरीके से खरीदा जाए।
उन्होंने केंद्र के प्रबंधक और उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारदाना उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न आने दें और टोकन वितरण समय पर किया जाए। साथ ही किसानों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं हर समय उपलब्ध हों। उन्होंने तौलाई प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित