नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा किया है।

एक दिल छू लेने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों कलाकारों ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी राजकुमारी का नाम सराया मल्होत्रा रखा है। साथ ही उन्होंने कपल के हाथों में बेटी के नन्हे-नन्हे पैरों की एक कोमल तस्वीर भी शेयर की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी दुआओं से हमारी गोद में... हमारी दैवीय आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, सराया मल्होत्रा।"इस जोड़ी ने इससे पहले 16 जुलाई को अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। एक्टर सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2023 में राजस्थान में शानदार लेकिन निजी समारोह में शादी रचाई थी। दोनों पहली बार फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान मिले और प्यार हो गया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "परम सुंदरी" में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित