नयी दिल्ली , दिसंबर 07 -- प्रसिद्ध लेखिका एवं फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना ने रविवार को यहां लाजपत नगर में नेबरहुड कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर एमओसी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर के उत्तर भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित्य बहादुर ने कहा, "दिल्ली में कैंसर के मामले बहुत ज़्यादा हैं। अक्सर मरीज़ों को इलाज के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है और अस्पतालों के चक्कर में समय बर्बाद करना पड़ता है। हमने लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए यहां यह केंद्र खोला है। हम कैंसर के इलाज को आसान, सस्ता और मरीज़ों के लिए सुविधाजनक बनाना चाहते हैं। हम नयी तकनीक के ज़रिए इलाज को लोगों के करीब ला रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि मरीज़ों को सही समय पर इलाज मिले और उन्हें अस्पतालों का चक्कर न लगाना पड़े। यह उत्तर भारत में हमारा पहला केंद्र है और हम अन्य जगहों पर भी केंद्र खोलकर कैंसर का उपचार करने वाले नेटवर्क को मजबूत करेंगे। "संस्थान के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग कहा, "हमारा लक्ष्य कैंसर के उपचार को न केवल चिकित्सकीय रूप से प्रभावी बनाना है, बल्कि भावनात्मक रूप से सहायक भी बनाना है। इस केंद्र के खुलने से मरीजों को अब भीड़-भाड़ वाले अस्पतालों में भटकने या नियमित उपचार के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं है। अब वे अपने पड़ोस में ही सुरक्षित, उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल प्राप्त कर सकेंगे।"ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. निखिल हिमथानी ने कहा, "कैंसर का उपचार समय पर, सटीक और सहानुभूति में होनी चाहिए। ऑन्कोलॉजी पर हमारा विशेष ध्यान यह सुनिश्चित करता है कि हमारी क्लिनिकल टीम का प्रत्येक सदस्य कैंसर रोगियों की जरूरतों के अनुरूप है। यह केंद्र परिवारों पर पड़ने वाले बोझ को काफी कम करेगा और राजधानी भर में उपचार के परिणामों में सुधार करेगा।"इस मौके पर ताहिरा कश्यप ने एमओसी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "मैं कैंसर से जूझ चुकी हूं और जानती हूं कि इसके उपचार के दौरान मरीजों को किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। मैं एमओसी को किफायती दर पर लोगों का उपचार करने के लिए इस केंद्र को खोलने और इसके उद्घाटन के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद है कि यह केंद्र लोगों को इस जानलेवा बीमारी से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा। "गौरतलब है कि देशभर में 25 केंद्रों का सफल संचालन करने के बाद एमओसी ने दिल्ली में पहला केंद्र खोला है और जल्द ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे अन्य राज्यों में भी केंद्र खोले जाएंगे। लाजपत नगर रिंग रोड स्थित यह केंद्र डेयर है और यहां मरीज़ों को एक आरामदायक डे-केयर माहौल में कीमोथैरेपी, इम्यूनोथैरेपी, डायग्नोस्टिक्स और परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायेगा। यहां पर कैशलेस बीमा सुविधाएं जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस मॉडल की खासियत है कि मरीज़ों को लंबी हॉस्पिटल भर्ती की ज़रूरत नहीं पड़ती, जिससे समय, पैसा और मानसिक तनाव से राहत मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित