अलवर , जनवरी 28 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुत्र पैदा होने पर किन्नरों को मन मुताबिक बधाई राशि नहीं देने पर किन्नरों द्वारा हंगामा करने से एक व्यक्ति की ह्रदयाघात से मौत होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला फैमिली लाइन स्कीम-तीन का है। एक परिवार में पु्त्र होने पर दो किन्नर बधाई मांगने आए। परिजनों ने बताया कि किन्नरों ने 31 हजार रुपए मांगे। परिवार द्वारा इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर किन्नरों ने घर में हंगामा शुरू कर दिया और धमकियां तथा सर्वनाश का शाप देने लगे। इस दौरान शंकर (45) ने उनको समझाने की कोशिश की और कहा कि लड़का होने पर परंपरानुसार 10 हजार रुपए ही दिए जाते हैं, लेकिन किन्नर नहीं माने।

इसके बाद दोनों किन्नर मां-बच्चे के कमरे में चले गए। किन्नरों ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। इससे तनाव बढ़ गया। मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि किन्नरों ने घर आते ही 31 हजार रुपए मांगे। इस पर हम लोगों ने 15 दिन का समय मांगा। लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान किन्नरों ने घर में अभद्रता की। कपड़े उतारने लगे और टॉयलेट कर दिया। इन धमकियों से घबराकर शंकर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं गिर गए। शंकर के गिरते ही दोनों किन्नर भाग गए। परिजन शंकर को लेकर तुरंत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित