बैतूल, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की धार्मिक नगरी मुलताई में मंगलवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच असली-नकली होने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बैतूल रोड पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बेसबॉल के बल्लों से हमला तक कर दिया गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लंबे समय से मुलताई में सक्रिय राधा और सपना नामक किन्नर का गुट और हाल ही में आए नए गुट के बीच इलाके में अधिकार जताने को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों गुट एक-दूसरे को नकली करार देते हुए मंगलवार को आमने-सामने आ गए।
मारपीट की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों गुटों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े के दौरान एक युवक ने बेसबॉल का बल्ला निकालकर हमला किया था। वह युवक स्थानीय नहीं है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित