लखनऊ , नवम्बर 03 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिलाष चंद्रा ने कहा कि जब हमारे गुर्दे काम करना बंद कर देते हैं, तो डायलिसिस के माध्यम से शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकाला जाता है। आज के भौतिकतावादी जीवन में मानसिक तनाव, अनियमित दिनचर्या, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएँ किडनी रोगों का प्रमुख कारण बन रही हैं। उन्होंने सलाह दी कि किडनी को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, नमक का सेवन सीमित करना चाहिए और ताजे फल व सब्जियाँ नियमित रूप से खानी चाहिए।
रविवार देर शाम संस्थान में "ऑप्टिमाइजिंग डायलिसिस" विषय पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ. अभिलाष चंद्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि डायलिसिस तकनीशियन किडनी रोगियों की देखभाल की रीढ़ हैं और उनके सतत प्रशिक्षण से ही उपचार की गुणवत्ता में सुधार संभव है।
कार्यक्रम में डॉ. नम्रता राव ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि व्यक्ति अपने खान-पान और रहन-सहन में सुधार करे तो किडनी की बीमारियों से बचाव संभव है। उन्होंने नशे, शराब, सिगरेट, बीयर और तंबाकू के सेवन से दूर रहने तथा अधिक तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज की सलाह दी।
डॉ जगत पाल वर्मा ने कहा कि डायलिसिस कोई इलाज नहीं बल्कि किडनी रोगियों के जीवन को सुचारू रखने की एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से शरीर से विषैले पदार्थों को निकालकर रोगी को स्वस्थ रखा जाता है। वहीं डॉ. विशाल पूनिया ने कहा कि मरीजों को हमेशा विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में डायलिसिस कराना चाहिए और समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. आर.के. शर्मा ने डायलिसिस की गुणवत्ता और मानकों पर प्रकाश डाला। सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रंजीत गंगवार, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. संत पांडे, डॉ. राजेश जायसवाल और डॉ. नेहल अग्रवाल ने की।
अंत में आयोजन सचिव डॉ. नम्रता राव एस. ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सीएमई कार्यक्रमों से तकनीशियनों में व्यावहारिक दक्षता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रों से आए डायलिसिस तकनीशियनों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित