कोरबा , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में सर्वमंगला-कनेवरी मार्ग पर जोड़ा पुल से कुछ दूरी पहले गुरुवार की सुबह एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें बड़ी मात्रा में मछलियां लदी हुई थीं। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में वाहन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जैसे ही वाहन पलटा, मछलियों से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए और सड़क पर बिखरी मछलियां उठाने लगे। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी और भारी भीड़ देखी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वमंगला कनेवरी मार्ग के बन जाने के बाद से इस सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी बढ़ गई है। आए दिन इसी तरह के हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर गति सीमा तय करने और पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके।

इस मामले में जब उरगा थाना से संपर्क किया गया तो पुलिस ने बताया कि घटना की कोई औपचारिक जानकारी अब तक थाने में नहीं पहुंची है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित