वाराणसी , जनवरी 25 -- शिव की नगरी काशी में इस बार गणतंत्र दिवस पर मातृ शक्तियां राष्ट्रीय पर्व पर नारी शक्ति का मजबूत संदेश देने जा रही हैं। 26 जनवरी की परेड को पूरी तरह महिलाओं के नाम किया जा रहा है।
परेड की फर्स्ट इन कमांड प्रशिक्षु आईपीएस मानसी दहिया ने बताया, "मुझे गर्व है कि मैं एक प्रशिक्षु महिला अधिकारी हूं और मुझे गणतंत्र दिवस पर वाराणसी पुलिस को लीड करने का अवसर मिल रहा है। मैं अकेली नहीं हूं, मेरे साथ लगभग 400 महिला आरक्षी, महिला सब-इंस्पेक्टर, महिला कमांडो आदि शामिल हैं। इस वर्ष की 26 जनवरी की परेड अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।"इस विशेष परेड में केवल महिला पुलिसकर्मी ही भाग लेंगी। महिला कमांडो टीम से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कमांड तक हर मोर्चे पर महिलाएं अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएंगी। मार्च पास्ट में प्रशिक्षु महिला आरक्षी, ब्लैक कमांडोज, महिला घुड़सवार टोलियां और पूरी परेड को कमांड करती हुई प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी की आवाज देश भर में महिला सशक्तिकरण का संदेश पहुंचाएगी।
पुलिस आयुक्त (कमिश्नरेट वाराणसी) मोहित अग्रवाल ने रविवार को बताया कि यह परेड न केवल पुलिस विभाग में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करेगी, बल्कि समाज को यह संदेश भी देगी कि महिलाएं किसी भी जिम्मेदारी को पूर्ण क्षमता और आत्मविश्वास के साथ निभा सकती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित