वाराणसी , जनवरी 1 -- माघ मेला प्रयागराज में 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। वर्ष 2025 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में कुंभेश्वर महादेव के स्वरूप में स्थापित किए गए थे। कुंभेश्वर महादेव भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप में पूजित होते हैं।

कुंभेश्वर महादेव काशी में विराजते हैं, मगर कुंभ मेले के समय कुंभ परिक्षेत्र में स्थापित होते हैं। इस वर्ष से माघ मेला स्नान पर्व में भी कुंभेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विराजमान होंगे।

माघ मेला शिविर में विराजमान होने के लिए श्री काशी विश्वनाथ महादेव के "कुंभेश्वर महादेव" स्वरूप का रुद्राभिषेक आज श्री काशी विश्वनाथ धाम में संपन्न किया गया। रुद्राभिषेक के पश्चात कुंभेश्वर महादेव समारोहपूर्वक विशेष वाहन से गुरुवार देर शाम माघ मेला क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विशेष रूप से निर्मित मंदिर में विराजमान होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित