वाराणसी , दिसंबर 2 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि काशी तमिल संगमम-4.0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने का बड़ा माध्यम बन रहा है। यहीं से आदि शंकराचार्य ने प्रस्थान कर देश के चारों कोनों में चार पीठों की स्थापना की थी। आक्रमणकारियों के अनेक प्रयासों के बावजूद भारतीय संस्कृति को कोई छू भी नहीं सका।

श्री पाठक ने कहा कि तमिलनाडु से आए प्रतिभागी काशी तथा हिंदी भाषी क्षेत्रों की संस्कृति से रू-ब-रू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत माता की सम्पूर्ण सांस्कृतिक धरोहर को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं। एक तरफ हमारे पास बाबा विश्वनाथ हैं तो दूसरी ओर भगवान रामेश्वरम।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित