वाराणसी , नवंबर 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विवेकानंद क्रूज से काशी की भव्य और दिव्य देव दीपावली देखेंगे। क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने मंगलवार को बताया कि क्रूज को फूलों से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली देखेंगे। गंगा घाटों को लाखों दीपों से सजाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी पांच नवंबर को दोपहर बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन और फिर सड़क मार्ग से होते हुए सर्किट हाउस जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित