वाराणसी , नवंबर 12 -- धार्मिक नगरी काशी में मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव अष्टमी का महापर्व पर बुधवार को भोर की आरती के बाद भैरव मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिए गए। बाबा कालभैरव का भव्य शृंगार किया गया है और मंदिर परिसर को सजाया गया है। वहीं बटुक भैरव मंदिर में अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित