वाराणसी , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 7 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचेंगे। उनके स्वागत और कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए भाजपा ने व्यवस्था टीम का गठन कर जिम्मेदारियों को 19 विभागों में विभाजित किया है। प्रत्येक विभाग में चुनिंदा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा गाजीपुर होते हुए सायं लगभग 5 बजे वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेंगे। वाराणसी सीमा में प्रवेश करते ही जिला भाजपा द्वारा कैथी में ढोल-नगाड़े, शंखनाद एवं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात भाजपा महानगर द्वारा आशापुर में काशी की परंपरा के अनुरूप "हर-हर महादेव" के उद्घोष एवं पुष्प वर्षा के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष के आगमन एवं कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को रोहनिया स्थित भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 7 जनवरी की रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे भेलूपुर के जवाहर नगर कॉलोनी स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय जाएंगे।
पूर्वाह्न 11 बजे रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला व महानगर के पदाधिकारी, सातों मोर्चों के अध्यक्ष एवं सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित