वाराणसी , नवंबर 3 -- धार्मिक नगरी काशी में देव दीपावली महापर्व पर गंगा आरती और घाटों के अलौकिक दृश्य को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। सोमवार को अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी. ने बताया कि पांच नवंबर को देव दीपावली के दिन सुरक्षा के विशेष इंतजाम करते हुए ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। गंगा नदी को 14 सेक्टरों में बांटकर एनडीआरएफ, जल पुलिस के साथ विशेष गोताखोरों को तैनात किया जाएगा।
21 एंटी रोमियो टीम और क्यूआरटी की भी तैनाती घाटों पर रहेगी। 28 वॉच टॉवर से सुरक्षाकर्मी निगरानी करेंगे। ड्रोन, सर्विलांस और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तकनीकी टीम निगहबानी करेगी। अस्सी, दशाश्वमेध, राज घाट, नमो, रविदास, राजेंद्र प्रसाद, शीतला घाट पर सादे वेश में महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति भी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित