वाराणसी , नवंबर 02 -- धार्मिक नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली देव दीपावली के अवसर पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। सायंकाल अर्धचंद्राकार घाटों सहित अन्य घाटों पर दीपों की मालाओं से सजे घाटों का अलौकिक दृश्य देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सरकार ने घाटों और गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

गंगा स्नान, घाटों पर दर्शन तथा नौका विहार करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। एनडीआरएफ की दस टीमें सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस तथा गोताखोरों के साथ गंगा के प्रमुख घाटों नमो घाट, राजघाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, केदार घाट, चेतसिंह घाट, तुलसी घाट एवं रविदास घाट पर तैनात रहेंगी। साथ में मेडिकल टीमें भी शामिल रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित