वाराणसी , नवंबर 27 -- वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सभागार में गुरुवार को उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में भौगोलिक सूचना प्रणाली ( जीआईएस ) आधारित मास्टर प्लान की प्रगति संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार, स्मार्ट सिटी के भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) मैनेजर संतोष त्रिपाठी तथा एसजीएल जीआईएस कंसल्टेंट की टीम उपस्थित रही।
बैठक में एसजीएल जीआईएस कंसल्टेंट ने सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में जीआईएस के सफल उपयोग पर विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में बताया गया कि सूरत में एक ही जीआईएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्लॉट सर्च, भू-उपयोग, भवन फुटप्रिंट, भवन अनुमति, संपत्ति कर सहित शहर नियोजन से जुड़ी सभी जानकारियां नागरिकों को एक क्लिक पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
समीक्षा के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी और वीडीए द्वारा संयुक्त रूप से जीआईएस आधारित नियोजन के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही जीआईएस पोर्टल पर भू-उपयोग, नक्शा स्वीकृति, हरित पट्टी, पार्क, स्मारक, भवनों का स्वामित्व तथा स्वीकृत मानचित्र आदि सभी महत्वपूर्ण परतें (लेयर्स) अद्यतन कर अपलोड कर दी जाएंगी। इससे नागरिकों को एक ही पोर्टल से सभी जानकारियां पारदर्शी एवं सुगम तरीके से प्राप्त हो सकेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित