वाराणसी , जनवरी 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित धर्मनगरी काशी में पतंगबाजी का रोमांच शुरू होने जा रहा है। नगर निगम वाराणसी की ओर से आगामी 12 जनवरी से दो दिवसीय भव्य 'पतंग प्रतियोगिता' का आयोजन दशाश्वमेध घाट के सामने रेती पर किया जाएगा।
शनिवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे तथा एक प्रतिभागी को दो पतंग उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। दोनों दिनों में चार-चार मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। महापौर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना तथा मकर संक्रांति के पर्व से पूर्व काशी के युवाओं में उत्साह भरना है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को समर्पित है। दशाश्वमेध घाट के सामने रेती क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कुल 16 टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित