वाराणसी , नवंबर 11 -- वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दालमंडी में कई पीढ़ियों से व्यापार कर रहे व्यापारियों को सरकार उजाड़ने में लगी है। प्रशासन व्यापारियों पर अत्याचार कर रहा है।
तीन-तीन पीढ़ियों से रोजगार कर रहे व्यापारियों ने चेतगंज स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की। श्री राय ने बताया कि कांग्रेस व्यापारियों के साथ खड़ी है। व्यापारियों से पहले बातचीत कर सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिए था। लेकिन सरकार कहां गरीबों और व्यापारियों की सुनती है।
सैकड़ों व्यापारी काशी में बेरोजगार होने जा रहे हैं। मुआवजे से किसी का परिवार कितने दिन चलेगा। जमे-जमाए रोजगार पर सरकार बुलडोजर चलाने को तैयार है। इन व्यापारियों का परिवार कहा जाएगा। सरकार और प्रशासन अपनी मनमानी कर रहे हैं। कांग्रेस व्यापारियों की लड़ाई लड़ेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित