वाराणसी , अक्टूबर 25 -- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को काशी पहुंचे। उनके आगमन पर उत्साहित भक्तों ने पुष्पवर्षा, नगाड़ों की थाप और जयघोष के साथ उनका भव्य स्वागत, अभिनंदन और वंदन किया। हरिश्चंद्र मार्ग पर भक्तों द्वारा शंकराचार्य जी की पालकी यात्रा भी निकाली गई।

दो माह तक मुंबई में चातुर्मास व्रत पूर्ण करने के पश्चात, 33 दिनों तक बिहार विधानसभा चुनाव के 243 विधानसभा क्षेत्रों में सनातन धर्मियों को गौमाता के प्राणों की रक्षा हेतु मतदान का संकल्प दिलाने के बाद, छत्तीसगढ़ में दीपावली मनाकर स्वामी जी आज काशी पहुंचे।

श्रीविद्या मठ पहुंचने पर शंकराचार्य जी ने सर्वप्रथम गौमाता का दर्शन किया और उन्हें फल व चारा ग्रहण कराया। तत्पश्चात श्रीविद्या मठ में ब्रह्मचारी परमात्मानंद जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शंकराचार्य जी के चरण-पादुका का पूजन किया। भक्तों ने शंकराचार्य जी की आरती उतारी, जिसके बाद स्वामी जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद और प्रसाद प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित