वाराणसी , दिसंबर 4 -- काशी तमिल संगमम-4.0 के तहत दक्षिण भारत से आगंतुकों का आगमन जारी है। बुधवार देर रात तमिलनाडु से दूसरा दल विशेष ट्रेन द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दल में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।
स्टेशन पर जैसे ही मेहमान उतरे, उनका पारंपरिक डमरू वादन, पुष्प-वर्षा तथा 'हर-हर महादेव' और 'वणक्कम काशी' के उद्घोष के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' तथा वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी स्वयं उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने मेहमानों को काशी की सांस्कृतिक आत्मीयता और तमिलनाडु-काशी के प्राचीन ऐतिहासिक संबंधों की जानकारी देते हुए उनका अभिनंदन किया।
पारंपरिक स्वागत देखकर तमिल दल के सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया। कई सदस्यों ने कहा कि काशी में मिल रही गर्मजोशी और आध्यात्मिक वातावरण उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। डमरू वादन की ध्वनि से पूरा स्टेशन परिसर शिवमय हो उठा और काशी तथा तमिलनाडु की सांस्कृतिक एकता की सुंदर झलक दिखाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित